निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
निशुल्क नशा मुक्ति शिविर श्री करणपुर उप काराग्रह में हुआ आयोजन!
श्री करणपुर :- मानव अधिकार संगठन राजस्थान व बाला जी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र सतीपुरा हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन दिनांक 31 मार्च शुक्रवार को उप काराग्रह श्री करणपुर में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। मानव अधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल, अरायण निवासी व श्री करणपुर उप काराग्रह जेलर रूप सिंह मीणा ने बताया कि इस शिविर में शराब,पोस्त, अफीम, मेडिकल नशे, स्मैक, चिट्टा और अन्य सभी प्रकार के नशों का निःशुल्क इलाज किया गया। शिविर में श्री गंगानगर से डॉ नितिन सिंह अपनी सेवाएं दी शिविर में नशे से ग्रस्त कैदियों को निःशुल्क परामर्श व दवाईयां निःशुल्क दावईयां दी गईं।शिविर में डॉक्टर नितिन सिंह व जेलर रूप सिंह मीणा द्वारा कैदियों को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में अवगत करवाया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल ने बताया कि नशा एक बीमारी है,नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए हमें संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है। जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। शिविर में मानव अधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल अरायण निवासी, श्री करणपुर उप काराग्रह जेलर रूप सिंह मीणा, अनिल पुनिया, प्रदेश महासचिव आर सी कुकू, तहसील अध्यक्ष रमेश रसेवट, तहसील उपाध्यक्ष रमेश सेजु, नगर अध्यक्ष मंगत राम भगत , सदस्य नरेश मित्तल, ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह जलंधरा, शावण चौधरी, जेल स्टॉफ रामधन मीणा, देऊ राम, अनिल कुमार, श्रीमती दर्शना देवी व पदाधिकारी सहित रहा।
Hii
yes